GWALIOR : पांच बजते ही दीवारों से उखड़ने लगे झंडे, बैनर और पोस्टर,निगमकर्मी सुबह से ही सड़कों पर उतरे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : पांच बजते ही दीवारों से उखड़ने लगे झंडे, बैनर और पोस्टर,निगमकर्मी सुबह से ही सड़कों पर उतरे

GWALIOR News. नगरीय निकाय निर्वाचन का चुनाव प्रचार थमते ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि तक अभियान चलाकर चौराहों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों से पोस्टर, वैनर व झण्डे हटाने की कार्यवाही की गई।



निगमायुक्त  किशोर कन्याल के निर्देशानुसार मदाखलत अधिकारी  शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सत्येन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में पूरे शहर में अलग-अलग दल बनाकर संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें फूलबाग चौराहा, पडाव, हजीरा, गोले का मंदिर, मुरार बारादरी, ठाठीपुर, दीनदयाल नगर, महाराज बाडा, कंपू, बहोडापुर, सभी वार्डों आदि विभिन्न जगहों से होर्डिंग, बैनर, पेम्पलेट आदि हटाने की कार्यवाही देर रात्रि जारी रही।



Municipal Corporation नगर-निगम Gwalior ग्वालियर election campaign चुनाव प्रचार action कार्यवाही Campaign अभियान Urban Body Election नगरीय निकाय निर्वाचन Poster पोस्टर