दिल्ली खजुराहो के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, पूरे बुंदेलखंड को मिलेगी सुविधा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
दिल्ली खजुराहो के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट, पूरे बुंदेलखंड को मिलेगी सुविधा

भोपाल. मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand) के लिहाज से केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho airport) से दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू (Khajuraho flight start) की जाएगी। 8 फरवरी से इसकी शुरूआत होगी। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। खजुराहो विश्व धरोहर है, इसलिए फ्लाइट नहीं चलने के कारण यहां का पर्यटन उद्योग ठप्प पड़ा था। इस कारण इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह फ्लाइट चलने से समूचे बुंदेलखंड के लोगों को दिल्ली आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।



VD शर्मा ने जताया आभार: क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा (vd sharma) इसे दोबारा शुरू कराने का प्रयास कर रहे थे। इस संदर्भ में उन्होंने केंद्रीय उड्डयन नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से आग्रह भी किया था। शर्मा ने फ्लाइट की सुविधा शुरू होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार जताया है। पहले भी यह फ्लाइट चलती थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे बंद कर दिया गया था।



2020 से नहीं चल रही थी प्लाइट: पहले खजुराहो एयरपोर्ट से एयर इंडिया, जेट एयरवेज, और किंगफिशर की फ्लाइट सर्विस चलती थी। फ्लाइट दिल्ली, वाराणसी होते हुए खजुराहो आती थी। जिससे विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन 2020 से यहां कोई इंटरनेशनल या डोमेस्टिक फ्लाइट नहीं चल रही थी।


VD Sharma Jyotiraditya Scindia Bundelkhand Khajuraho Khajuraho Airport खजुराहो एयरपोर्ट Khajuraho flight start madhya pradesh tourism Khajuraho World Heritage खजुराहो फ्लाइट दिल्ली टू खजुराहो