Jabalpur. 22 जुलाई से जबलपुर से कोलकाता की हवाई सेवा पुनः बहाल होने जा रही है। इससे पहले यात्रियों की कमी का हवाला देकर जबलपुर टू कोलकाता फ्लाइट पर विराम लगा दिया गया था। कोलकाता फ्लाइट के पुनः शुरू हो जाने से अब जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट देश के चारों महानगरों के साथ हवाई संपर्क से जुड़ गया है। वहीं देश के 11 शहरों से एयर कनेक्टिविटी भी हो गई है। बता दें कि जबलपुर से कोलकाता के रूट पर विमान सेवा के लिए निजी विमानन कंपनी ने तैयारी पूरी कर ली है।
सुबह आगमन शाम को प्रस्थान
विमान कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 6.10 पर उड़ान भरकर सुबह 8.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पर लैंड होगा। वहीं यही फ्लाइट शाम सवा सात बजे डुमना से उड़ान भरकर रात सवा नौ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच जाया करेगी।
पूर्वी क्षेत्र से हुई सीधी कनेक्टिविटी
दरअसल शहर में कोलकाता के लिए तीन ट्रेनें हैं जिसमें से संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस दो साल से स्थगित चल रही है। मुंबई-हावड़ा मेल में काफी लंबी वेटिंग रहती है। वहीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस कोलकाता तक पहुंचाने में 28 घंटे लेती है। ऐसे में इस फ्लाइट में पर्याप्त संख्या में यात्री मिलने की संभावना है।