शिवपुरी में कूनो नदी में आई बाढ़ , जान बचाने के लिए कई घंटे पेड़ पर लटके रहे तीन ग्रामीण

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
शिवपुरी में कूनो नदी में आई बाढ़ , जान बचाने के लिए कई घंटे पेड़ पर लटके रहे तीन ग्रामीण

मनोज भार्गव, SHIVPURI.बीते तीन दिनों से ग्वालियर-चम्बल अंचल में हो रही बारिश ने एक बार  नदियों का जल स्तर बढ़ा दिया है। सड़कों के रपटे और नदी नाले भी उफनने लगे हैं। भारी बरसात के चलते कूनो नदी में आई बाढ़ से गाँव में  भरे पानी में तीन ग्रामीण फंस गए उन्होंने कई घंटे पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई।  



बाढ़ का पानी गांव में भरा 



शिवपुरी और श्योपुर जिलों की सीमा पर बहने वाली कूनो नदी एक बार फिर उफान पर आ गयी हैं क्योंकि पूरे इलाके में बीते तीन दिनों से जमकर बरसात हो रही है और कूनो में आसपास के सभी नालों का पानी आता है।  जब कुँओं उफान पर आयी तो उसका पानी अपने तटबंध तोड़ते हुए पोहरी तहसील के ग्राम कूड़ी  में घुस गया। गाँव के जलमग्न होने पर पर नीचे के घर डूब गए। इसके चलते ज्यादातर ग्रामीण तो ऊंचे स्थानों पर चले गए लेकिन तीन ग्रामीण पेड़ो पर चढ़ गए और अपनी जान बचाने के लिए घंटों तक उसी पर चढ़े रहे क्योंकि अगर उतारते तो नीचे तेज प्रवाह में बह जाते। 



मंत्री को मिली जानकारी तब हुआ रेस्क्यू 



इन तीन ग्रामीणों के बाढ़ में फंसकर पेड़ पर चढ़कर जान बचाने की जानकारी पोहरी के विधायक और राज्य शासन में राज्यमंत्री  सुरेश राठखेड़ा को मिली।  कुछ युवाओं ने दूर से वीडियो बनाकर उन्हें भेजा तो उन्होंने ग्वालियर में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सूचना दी। तत्काल कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से बात कर सारी जानकारी देते हुए मदद को कहा। कलेक्टर ने एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया। इसके बाद देर रात तक कड़ी मशक्क्त के बाद उन्हें सकुशल निकाला जा सका। 


Rain in Gwalior-Chambal flood in Shivpuri Kuno river submerged villagers trapped in flood ग्वालियर-चम्बल में बरसात शिवपुरी में बाढ़ कूनो नदी जलमग्न बाढ़ में फंसे ग्रामीण