/sootr/media/post_banners/d3d3a5b455362f653c91a70a3df800a811a2dc3a3f44c01ecf32d67ce2a8e7f2.png)
निवाड़ी जिले में 12 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है। लगातार बारिश के कारण नदियां, नाले उफान पर है। शहर के निचले इलाकों में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुकानों में पानी भरने के कारण लोगों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया है। निचले इलाके की बस्तियों में घरों में पानी घुस गया है।
थाने में नाव से आवाजाही
जिले का कोतवाली थाना तालाब बन गया है। पुलिसकर्मी नाव से आवाजाही कर रहे हैं। बैंक व एसडीओपी कार्यालय भी जलमग्न हो गए। इसके अलावा सड़के पानी में पूरी तरह डूब गई है। लगातार बारिश के कारण किसी अनहोनी से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट पर है।
शिवपुरी- पोहरी और खर्च में सबसे ज्यादा गांव प्रभावित
शिवपुरी शहर में बारिश का पानी भर गया है। पोहरी, खर्च में 100 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। छतों पर लोग फंसे हैं। यहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू की तैयारी कर रही है। वहीं, अपर कैकेटो बांध में पानी भरने की वजह से उसके 11 गेट खोलने पड़े।