ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को ग्वालियर के भितरवार में बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। इस दौरान भितरवार से कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव और उनके बीच सियासी मैदान भी जम गया। सीएम ने कहा कि यहां नेतागिरी मत करो। वो तो विधानसभा में भी कर लेंगे।
मामा की आवाज बुलंद है- शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि मामा की आवाज बुलंद है। इस पर विधायक लाखन सिंह ने चुटकी ली तो सीएम ने कहा- देखो लाखनसिंह मुझे बुलाने तो तुम गए नहीं थे। तुम तो सड़क पर बैठ गए। मैं खुद आया हूं। यहां नेतागिरी मत करो। वो तो विधानसभा में भी कर लेंगे।
सीएम के आने पर लाखनसिंह ने प्रदर्शन किया
भितरवार के सिल्ला गांव में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। यह 2 से 3 हजार की आबादी वाला गांव है। गांव में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री लाखन सिंह शाम 5 बजे गांव में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने अपने घर में खराब हुआ अनाज भी दिखाया। लाखन सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज सिर्फ बातें करते हैँ।