SEONI:भारी बारिश से सिवनी के बरघाट में बाढ़ के हालात, सड़क मार्ग से संपर्क टूटा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:भारी बारिश से सिवनी के बरघाट में बाढ़ के हालात, सड़क मार्ग से संपर्क टूटा

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले के बरघाट में 3 दिन से जारी तेज बारिश की झड़ी ने विषम परिस्थितियां खड़ी कर दी हैं। तेज बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर हैं और पुल और पुलिया के डूबने से सड़क मार्ग से संपर्क टूट चुका है। दूसरी तरफ बरघाट के धारना कला में तालाब फूटने से खेतों में कई फुट पानी भर गया। जिसमें किसानों की लाखों की खड़ी फसल चौपट हो चुकी है। 





सड़कें, स्कूल सब पानी-पानी







भारी बारिश ने बरघाट के कई गांवों का भी बुरा हाल कर रखा है। इलाके में तालाब फूटने के बाद जहां किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं वहीं लोगों के घरों और यहां तक कि स्कूल में भी काफी पानी भर गया है। परेशान लोग बारिश के रुकने और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। 



FLOOD सिवनी heavy rain फसल चौपट कई फुट पानी तालाब फूट seoni बरघाट सड़क मार्ग से संपर्क टूटा BARGHAT Seoni News