कोरोना की दोनों लहरों के दौरान इंदौर शहर का काफी नुकसान हुआ था। मध्यप्रदेश में कोविड से सर्वाधिक इंदौर प्रभावित रहा है। शहर में सोमवार कोरोना के 9 पॉजिटिव मिलने के बाद फिर 8 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनके सहित 48 घंटों में 17 नए पॉजिटिव मिले हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। नए पॉजिटिव मरीजों में दो लोग जयपुर व भोपाल के हैं जबकि गांधी नगर का एक दो साल का बच्चा भी है। इसके अलावा भंवरकुआ के भी दो लोग पॉजिटिव आए हैं। यहां स्थित एक बिल्डिंग में हाल ही में 4 लोग पॉजिटिव मिले थे। इस पर यहीं रहने वाले इन दोनों ने मंगलवार हो ही टेस्ट कराया तो वे पॉजिटिव पाए गए जिन्हें कल ही राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया है। जो 7 पॉजिटिव हैं उन्हें वैक्सीन लग चुकी थी।इनके अलावा खजराना, लसूडिया व एरोड्रम क्षेत्र में 1-1 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक पॉजिटिव व्यक्ति जयपुर व दूसरा भोपाल का रहने वाला है। दोनों यहां नौकरी के सिलसिले में इंदौर में थे। दोनों की जानकारी जयपुर व भोपाल स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। खास बात यह कि दो दिन में दो बच्चे पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते सावधानी जरूरी हो गई है। दूसरी ओर दीपोत्सव के पूर्व अचानक पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ चिंता भी बढ़ गई है। इनके सहित अन्य मरीजों के घरों पर मेडिकल टीमें पहुंची और हिस्ट्री खंगालने के साथ उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया। दो साल के बच्चे को होम आइसलोट किया गया है। इधर, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।
AY-4 नामक नया वैरिएंट मिलने से लोगों में चिंता
इस बीच सितम्बर में पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के सैंपल रिपोर्ट NCDC (दिल्ली) जांच के लिए भेजे गए थे उनमें 7 लोगों डेल्टा का नया वैरिएंट AY-4 मिला था। इन 7 लोगों में न्यू पलासिया के उद्योगपति परिवार के तीन लोग भी हैं जो तिरुपति गए थे। हालांकि ये सभी पूरी तरह से ठीक है और उद्योगपति परिवार, उनके रिश्तेदारों, नौकरों सहित 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक जो 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें उनके घरों पर इनकी कांटेक्ट व ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगालेगी तथा इन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया जाएगा।