Mandla. मंडला के नारायणगंज ब्लॉक के समीप सिरोही डूंगरी रोड और उसके आसपास के गांवों के 30 से अधिक बच्चे शनिवार को फुल्की खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी की हालत में सुधार भी देखा जा रहा है।
दरअसल, बच्चों ने गांव में बाहर घूम-घूमकर फुल्की बेचने वाले से फुल्की खाई थी, इसके बाद वे उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने के बाद कुछ बच्चों को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ बच्चों को सीधे मंडला जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था।
फुल्की वालों की भी हुई जांच
इधर गांव में घूम-घूमकर फुल्की बेचने वालों की भी प्रशासन ने जांच पड़ताल की है। जांच में पाया गया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे हीरालाल की जमीन पर 6-7 परिवार रहते हैं। यूपी के जालौन के निवासी ये लोग घूम-घूमकर फुल्की और आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं। इस दौरान यूनुस मंसूरी नामक युवक को पकड़ा गया जिसने बच्चों को फुल्की खिलाई थी। बच्चों ने भी यूनुस को पहचान लिया है। इसी तरह चिरईडोंगरी में यूसुफ नामक युवक से भी पूछताछ की जा रही है। सभी की खटाई में ज्यादा मात्रा में साइट्रिक एसिड होने की संभावना है। जिनका सैंपल प्रशासन ने लिया है। वहीं कोतवाली थाने में मामले की एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
No comment yet
मंडला में बम्हनी-बंजर मार्ग पर मधुमक्खियों ने किया हमला, राहगीरों को बनाया शिकार, घंटों बंद रही आवाजाही, 15 घायल
मंडला में फैली प्लास्टिक के चावल बंटने की अफवाह, खाद्य विभाग ने बताया- फोर्टिफाइड चावल पोषक तत्वों से भरपूर है
मंडला में बाघ की खाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया गया, निशानदेही पर बरामद हुआ बाघ का दफनाया हुआ शव
मंडला के हीरापुर गांव में शराब पीने और बेचने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना, महिलाओं ने नशामुक्ति के लिए शुरू किया आंदोलन
मंडला में सीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे, जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन को किया सस्पेंड