डीडी मॉल में खाद्य टीम का छापा, खुली कोल्डड्रिंक बिकते और सड़ा सामान रखा मिला

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
डीडी मॉल में खाद्य टीम का छापा, खुली कोल्डड्रिंक बिकते और सड़ा सामान रखा मिला

ग्वालियर. शहर के डीडी मॉल में फ़ूड डिपार्टमेंट की एक टीम द्वारा की गई अचानक चेकिंग में इसमें स्थित प्रसिध्द फ़ूड कोर्ट में काफी  में ऐसा सामान मिला जो खाने योग्य नही था और अत्यंत खराब हालत में था। टीम ने उसे अपने सामने ही फिंकवाकर नष्ट कराया। 




मच गया हड़कम्प



 ग्वालियर के एमएलबी रोड पर स्थित दीनदयाल मॉल मैं उस समय हड़कंप मच गया जब एकाएक खाद्य विभाग की टीम और अन्य विभागीय अधिकारी यहां स्थित  कोर्ट में छापामार कार्रवाई करने पहुंचे ।फूड कोर्ट में बेचे जा रहे सामान कुछ करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने कलेक्ट किए।



खुली बेच रहे थे कोल्डड्रिंक



 जिला खाद्य अधिकारी बीडी शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि फूड कोर्ट में पैकिंग के स्थान पर खुली हुई कोल्ड ड्रिंक बेचे जाने की सूचना मिली थी जिस पर यहां छापामार कार्रवाई की गई है । जिस मशीन से कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही थी उससे नमूने जांच के लिए ले लिए गए हैं फूड कोर्ट में कुछ सामान दूषित अवस्था में भी मिला जिसे टीम ने तुरंत किचन से बाहर फिक वाया और खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल की गई दोपहर बाद एकाएक हुई इस कार्रवाई से यहां हड़कंप की स्थिति देखने को मिली


Food department raid adulteration in investigation license cancellation proceedings खाद्य विभाग का छापा जांच में मिलावट लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही