GWALIOR.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने को बच्चियों का मामा कहते हैं और मंच से निर्देश भी देते रहते हैं कि महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे लेकिन ग्वालियर के एसपी ऑफिस में कल पहुंची एक महिला के शरीर की हालत देखकर हर देखने वाले के मुंह से सीत्कार निकल पड़ी। उसके पति ने अपने मायके से पच्चीस हजार रुपये न लेकर आने पर इतनी पिटाई की कि दोनों पैर तोड़ डाले। सिर फाड़ डाला। युवती चलने - फिरने से भी लाचार हो गयी लेकिन थाने की पुलिस ने उसे मामूली धाराओं में केस दर्ज कर चलता कर दिया। वह अफसरों से न्याय की गुहार लगाने पहुँची थी।
शिवराज से पूछा - मामा में दहेज़ के लिए कब तक पिटती रहूंगी
महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी एक आवेदन भेजा है जिंसमें अपना पूरा करुण कृन्दन लिखा है और पूछा है - शिवराज मामा मैं दहेज़ के लिए कब तक यूं ही पिटती रहूंगी ? दरअसल ग्वालियर एसपी ऑफिस में अपने पिता के साथ पहुंची एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है मारपीट में विवाहिता के दोनों हाथ फ्रैक्चर हुए हैं और पैर में भी काफी चोट है लेकिन जनक गंज पुलिस ने पति पर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है ऐसे में पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है।
पुलिस अफसर भी सिहर उठे
ग्वालियर एसपी ऑफिस में पुलिस जनसुनवाई के दौरान पुलिस का भी दिल उस समय पसीज गया जब जनसुनवाई में पहुंची एक घायल महिला और उसके पिता ने बताया कि महिला के पति और अन्य रिश्तेदारों द्वारा दहेज की मांग के लिए उस पर अत्याचार किया जा रहा है और मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल किया है, बावजूद इसके इलाके की पुलिस आरोपियों पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़िता ने सुनायी अपनी ब्यथा
महिला ने बताया कि सत्यनारायण की टेकरी जनक गंज में रहने वाले लक्ष्मी बाथम का विवाह छोटू बाथम के साथ हुआ था और विवाह के दस बारह वर्ष बाद भी छोटू और अन्य रिश्तेदारों द्वारा लगातार दहेज की मांग कर महिला से मारपीट की जाती है गत दिनों हुई मारपीट की घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हैं। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की पिटाई ₹25000 दहेज ना लाने की बजह से की गयी। उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए गए जलेकिन जब वह उसे घायल अवस्था में ही लेकर थाने पहुंचे तो जनक गंज थाना पहुंचे तो वहां भी पति पर मामूली धारा में मामला दर्ज कर केस को रफा - दफा कर दिया गया।
एसपी ऑफिस में लगाईं गुहार
पीड़ित महिला के पिता उसे घायल अवस्था में ही व्हील चेयर पर लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। महिला के शरीर पर गहरे - गहरे घाव देखकर हर किसी के उन्ह से चीख निकल रही थी। वहां मौजूद पुलिस वाले भी सिहर उठे। उसने पुलिस अधिकारियों से मिलकर जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाईं। उनका कहना है कि वे थाने के चक्क्र लगा -लगाकर थक गए हैं लेकिन आरोपी आरामसे घूम रहे हैं। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने दिए धारा बढ़ाने के आदेश
महिला की हालत देखने के बाद जनसुवाई में मौजूद एडिशनल एसपी जयराज कुबेर ने बताया कि इस मामले में संबंधित थाने की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं की पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है उसमें गंभीर अपराध की धाराओं में इजाफा किया जाए साथ ही महिला को सुरक्षा दी जाए।