दमोह में वनरक्षक 10 हजार रुपए की घूस लेते ट्रैप, इस काम की एवज में मांगा पैसा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
दमोह में वनरक्षक 10 हजार रुपए की घूस लेते ट्रैप, इस काम की एवज में मांगा पैसा

दमोह. यहां 28 मार्च को सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने एक वनरक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए दबोचा है। आरोपी ने हक्काई पटेल से घूस मांगी थी। वह दमोह (Damoh) की हटा तहसील के पाठा गांव में रहते हैं। हक्काई के ट्रैक्टर ट्रॉली वन विभाग (Forest department) ने जब्त कर लिए थे। वन रक्षक जितेंद्र पटेल ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़ने के सुपुर्दनामा के एवज में पैसों की डिमांड की थी।



सरकारी आवास से दबोचा: हक्कानी ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की थी। टीम ने शिकायत को जांच में सही पाया। इसके बाद आरोपी को ट्रैप करने की कार्रवाई की गई। आरोपी ने दमोह में अपने सरकारी आवास पर रिश्वत की रकम ली थी। लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक मंजू सिंह और विपुस्था के साथ स्टाफ भी शामिल था। 


दमोह सागर corruption Forest Department वन विभाग Sagar Bribe रिश्वत Forest guard Lokayukta Police lokayukta team