Damoh. दमोह जिले में अतिक्रमणकारियों के द्वारा लगातार वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण किया जा रहा है और खेती भी की जा रही है और जब वन अमला यह अतिक्रमण हटाने पहुंचता है तो उस पर इन लोगों के द्वारा हमला भी करने की घटनाएं दमोह जिले में आए दिन सामने आती रहती हैं। मंगलवार को सगोनी वन क्षेत्र की बनवार बीट क्षेत्र के आरएफ 412 में खमरिया तिराहे में वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने वन अमला पहंुचा था जहां महिलाओं ने वन कर्मियों पर पथराव कर दिया। जिससे वन विभाग का चौकीदार हरिप्रसाद आदिवासी घायल हो गया उसके पैर में चोट आई हैं। बीटगार्ड बलवंत सिंह के द्वारा बनवार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार दमोह एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रेंजर अखिलेश चौरसिया, डिप्टी रेंजर राकेश भट्ट, बीट गार्ड बलवंत सिंह सहित वन विभाग का अमला बनवार बीट अंतर्गत खमरिया तिराहे पर वन भूमि पर बने पदम पिता नारायण अहिरवार के मकान को गिराने गया था। वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई इसी दौरान महिलाओं ने हंगामा कर दिया और वन विभाग की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जिससे एक चौकीदार घायल हो गया। हालांकि उड़नदस्ता और वन अमला अधिक होने की वजह से अतिक्रमणकारियों को रोक लिया गया और कार्रवाई पूर्ण की गई।
दूसरी तरफ वन भूमि पर काबिज नारायण अहिरवार ने आरोप लगाया कि वन कर्मियों के द्वारा रुपयों की मांग की गई और न देने पर मकान को गिरा दिया गया। जबकि वन विभाग का कहना है वन भूमि से बेदखली की कार्रवाई से बौखलाए कब्जेदार के द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। वन भूमि पर काबिज पदम् अहिरवार को स्वयं से कब्जा हटाने के लिए एक सप्ताह पहले से बोला गया था और जब कब्जा नहीं हटाया गया तो बेदखली कार्रवाई करनी पड़ी। एसडीओ धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया पदम पिता नारायण अहिरवार निवासी खमरिया द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के द्वारा जब्ती कार्रवाई करते हुए मकान ध्वस्त कर दिया गया है।