RAJGADH. राजगढ़ जिले में गौशालाओं के नाम पर फर्जीवाड़े (Forgery) का मामला सामने आया है...यहां की गौशालाओं (Gaushala) में गाय सिर्फ कागजों में ही दर्ज है...कागजों में दर्ज इन गायों के लिए पशु विभाग (Animal Department) ने बकायदा राशि भी जारी की है....यहां की श्री कृष्ण गौशाला में पशु विभाग ने 83700 तो सुदाना गौशाला के लिए 27900 रूपए की राशि बिना देखे ही जारी कर दी...जब हमने इन गौशालाओं की पड़ताल (Investigation) की तो वहीं सिर्फ दो गाय मिली.... यहां 100 से ज्यादा गायों को कागजों में दर्ज कराया गया है....जबकि हकीकत में गाय है ही नहीं....इस पूरे मामले को लेकर जब हमने जिम्मेदारों से बात की तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला..वहीं जब राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित (Rajgarh Collector Harsh Dixit) को इस मामले के बारे में बताया गया तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई (Action) का आश्वासन (Assurance) दिया है....