BJP का पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला; कहा- पाकिस्तानी पत्रकार को क्यों 5 बार बुलाया ? पाक जर्नलिस्ट ने किया था खुलासा

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BJP का पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला; कहा- पाकिस्तानी पत्रकार को क्यों 5 बार बुलाया ? पाक जर्नलिस्ट ने किया था खुलासा

DELHI. पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani journalist) नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) के भारत में मेहमान बनकर आने और जासूसी करने के दावे से पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Former Vice President Hamid Ansari) फिर से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने अंसारी पर देशविरोधी कार्यों में संलिप्त होने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने गांधी परिवार से पूछा कि क्या अंसारी ने ये सब उनके निर्देश पर किया था। भाटिया ने कहा कि अंसारी ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार न्योता देकर भारत बुलाया और उनके साथ खुफिया जानकारी साझा की। उन्होंने हामिद अंसारी की नीयत के साथ-साथ आतंकवाद पर कांग्रेस की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार (Manmohan Singh Sarkar) की नीतियों पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो इसका मतलब है कि अंसारी ने सारा खेल उन्हीं के निर्देशों पर खेला था।



यह है पूरा मामला



पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने खुलासा किया कि तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी  ने उन्हें पांच बार भारत बुलाया था। पत्रकार ने कहा कि जब भारत के दौरे पर था तब अंसारी ने मिलने के लिए बुलाया तब अतिसंवेदनशील और अति गोपनीय जानकारी दी जाती है। वह पांच बार भारत यात्रा पर आया और हामिद अंसारी से जानकारी ली और इसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया। इस पर बीजेपी का कहना है कि भारत को कमजोर करने के लिए ISI से  जानकारी साझा की गई। क्या आतंकवाद के खात्मे के लिए कांग्रेस सरकार की यह नीति थी कि गोपनीय जानकारी साझा की जाए। देश की जनता ने अंसारी को सम्मान दिया। बदले में उन्होंने क्या दिया? क्या कांग्रेस पार्टी को जवाब नहीं देना चाहिए? 2010 में मेहरबानी कर अंसारी ने इन पत्रकार को आतंकवाद के सेमीनार में बुलाया यह बताने के लिए भारत आतंकवाद का मुक़ाबला कैसे करें?



पैगंबर पर की गई टिप्‍पणी गलत है- अंसारी 



आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्‍मद पर टिप्‍पणी मामले को लेकर पूर्व उप राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने (Hamid Ansari) ने हाल ही में कहा था कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। इस तरह से धार्मिक मामले में गालीगलौज पर उतर आना गलत है, अगर हुआ है  ठीक करने में समय लगेगा और इसके तरीके हैं। क्‍या खाड़ी देशों की ओर से इतनी तीखी प्रतिक्रिया जल्‍दबाजी में की गई, इसके जवाब में उन्‍होंने कहा, "इनकी प्रतिक्रिया जेनिइन थी और होनी भी चाहिए। बात केवल खाड़ी देशों की नहीं है। बात इंडोनेशिया से शुरू होती है और नार्थ अफ्रीका तक जाती है। ऐसी बात कही गई कि हर वह आदमी जो एक धर्म को फॉलो करता है उसे इससे ठेस पहुंची है।

 


Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी sonia gandhi सोनिया गांधी Former Vice President Hamid Ansari पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी nusrat mirza Pakistani Journalist Gaurav Bhatia Manmohan Singh Sarkar नुसरत मिर्जा पाकिस्तानी पत्रकार गौरव भाटिया मनमोहन सिंह सरकार