भोपाल. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of india) रमेश चंद्र लाहोटी का 23 मार्च को दुखद निधन हो गया। वे 12 सितंबर 1998 से 31 अक्टूबर 2005 तक सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे थे। उन्हें 1 जून 2004 को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। वे 1 नवंबर, 2005 को रिटायर हुए थे।
मध्यप्रदेश में हुआ था जन्म: जस्टिस लाहोटी का जन्म 1 नवंबर 1940 को मध्यप्रदेश के गुना में हुआ था, उन्होंने 1960 में गुना में बार ज्वॉइन किया और 1962 में एक वकील के रूप में नामांकित किया। अप्रैल 1977 में उन्हें बार से सीधे राज्य उच्च न्यायिक सेवा में भर्ती किया गया। एक साल तक जिला और सत्र न्यायाधीश के पद पर काम करने के बाद उन्होंने मई 1978 में इस्तीफा दे दिया और मुख्य रूप से हाईकोर्ट में अभ्यास के लिए बार में वापस आ गए। सेवानिवृत्त होने के बाद से जस्टिस लाहोटी नोएडा में रह रहे थे, लेकिन समय-समय पर इंदौर आते रहते थे। इंदौर में उनकी बेटी-दामाद, भतीजी और परिवार के कई सदस्य रहते हैं।
जस्टिस लाहोटी का सफर: रमेश चंद्र लाहोटी को 3 मई 1988 को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 4 अगस्त 1989 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। 7 फरवरी 1994 को उनका दिल्ली उच्च न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया।