कमलनाथ की PC: मुआवजे की मांग की, क्यों बोले मैं शिवराज से मुकाबला नहीं कर सकता

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ की PC: मुआवजे की मांग की, क्यों बोले मैं शिवराज से मुकाबला नहीं कर सकता

भोपाल. पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath press conference) ने कई मुद्दों को लेकर 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मैं शिवराज (kamalnath on shivraj Entertainment) जी का मुकाबला नहीं कर सकता, क्योंकि वो सिर्फ मनोरंजन और नौटंकी करना जानते हैं। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो मनोरंजन करने की होती है। आज की परिस्थितियां सभी के सामने है। प्रदेश का हर वर्ग परेशान हैं, अव्यवस्था, गवर्नेंस चौपत हो गई। पिछले 70-80 घंटे में जो ओलावृष्टि (Hailstorm compensation) हुई है। वो बेहद खतरनाक है, फिर भी स्थानीय प्रबंधन कोई सर्वे (Crop Harm servey) नहीं कर रहा है। केवल शिवराज जी ने बोलकर मुआवजे और बीमा (Fasal bima) का ज्ञान दे दिया। ये सरकार बखूबी जानती है कि कैसे घोषणाओं और ज्ञान पर जिंदा रहा जाता है।




— MP Congress (@INCMP) January 10, 2022



2 महीने में पंचायत चुनाव की मांग: OBC आरक्षण पर कांग्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जनता कन्फ्यूज है। इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मैंने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया कि आरोप लगाना बहुत आसान है। सरकार पंचायत चुनाव कराना ही नहीं चाहती थी। जो भी ये अध्यादेश लाए वो पूरी तरह असंवैधानिक था। बगैर परिसीमन के ऐसे चुनाव कराना सरासर गलत था। हमारी याचिका ओबीसी आरक्षण पर नहीं थी। हमारा विरोध तो काले अध्यादेश को लेकर था। मैं तो मांग करता हूं कि पंचायत चुनाव दो महीने के अंदर रोटेशन, आरक्षण के साथ हो। पंचायत चुनाव (Kamalnath on panchayat election) जल्द नहीं हुए तो हम हर गांव और ब्लॉक में आंदोलन करेंगे।



PM की सुरक्षा की जांच हो: कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (Kamalnath on pm narendra modi security) में चूक पर कड़ा हमला किया है। कमलनाथ ने कहा- इस विषय का राजनीतिकरण करना बहुत गलत है, यह देश के सम्मान का विषय है, BJP हर चीज में सिर्फ नाटक और नौटंकी कर रही है, इस मामले की जांच हो रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।



सरकार OBC विरोधी: कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ओबीसी वर्ग के विरोधी है, शिवराज बताएं की 15 साल में ओबीसी के लिए क्या कानून बनाए। अभी ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स की 1210 करोड़ की स्कॉलरशिप बाकी है। सरकार 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण और चुनाव में आरक्षण सरकार दे। शिवराज सरकार ने हमारी कई योजनाएं बंद कर दी।



मैं कुर्सी के लिए नहीं दौड़ रहा: कमलनाथ ने कहा मैं सीएम की कुर्सी के लिए नहीं दौड़ रहा हूं, मेरा लक्ष्य है एमपी की तस्वीर बदले। सौदे की राजनीति के मैं खिलाफ हूं। आदि शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा लगाने की घोषणा पर कमलनाथ ने कहा अभी सिर्फ घोषणा है, जब बजट आएगा तब हम बात करेंगे। 2018 में हमारी सरकार सिर्फ किसानों के कारण नहीं आई। जनता BJP से नाराज थी। हमारी अर्थव्यवस्था किसानों पर आधारित थी। किसानों की जेब में पैसा होना बेहद जरूरी है। 


congress press confrence कमलनाथ की PC कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस Crop Harm servey kamalnath on shivraj Entertainment hailstorm compensation Kamal Nath press conference fasal bima Farmers