New Update
/sootr/media/post_banners/94226a1ba235e2aa3aae35e27c7e04fa3951f2a9645121197abeed91301ea3bc.jpg)
बैतूल में कमलनाथ ने शिवराज सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी पुलिस-पैसा और प्रशासन की बदौलत दबाव बनाने की राजनीति करेगी। बीजेपी ने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का सिस्टम बना दिया है। मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि 5 साल में आधा प्रतिशत भी इन्वेस्ट नहीं हुआ है, ये सब नाटक-नौटंकी है।