भोपाल. मध्यप्रदेश में शराबबंदी के लिए आवाज उठाने वाली पूर्व सीएम उमा भारती अब अकेली नहीं हैं। उन्हें अब विपक्ष का भी साथ मिलता दिख रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने शराबबंदी का समर्थन किया है। अरुण यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए। उमा भारती जी अकेले पत्थर फेंक रही हैं, हमें भी बुला लें हम भी पत्थर फेंकेंगे।
शराबबंदी पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का बयान। 'मध्यप्रदेश में शराबबंदी होना चाहिए'। 'उमा भारती जी अकेले पत्थर फेंक रही हैं, हमें भी बुला लें हम भी फेंकेंगे'।#MadhyaPradesh @MPArunYadav @umasribharti @CMMadhyaPradesh @INCMP @INCMP pic.twitter.com/XZaFIF1uaY
— TheSootr (@TheSootr) April 7, 2022
जोर पकड़ रहा है उमा का आंदोलन
शराबबंदी के लिए पूर्व सीएम उमा भारती के आंदोलन को कई जगहों से समर्थन मिल रहा हैं। शराब की नई दुकानों के खिलाफ रहवासी और महिलाएं विरोध कर रही हैं। जबलपुर में तो महिलाओं ने शराब के ठेकेदार के गुर्गों को खदेड़ दिया और शराब की बोतलें सड़क पर फेंक दी थीं। बुरहानपुर में दो कॉलोनियों के रहवासियों ने दो नई शराब दुकानों को हटाने की मांग की थी और लालबाग थाने का घेराव किया था।