हिजाब पर बोले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी, बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कसा तंज

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
हिजाब पर बोले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी, बीजेपी मीडिया प्रभारी ने कसा तंज

भोपाल. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस वाई कुरैशी के हिजाब को लेकर दिए बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है। मध्यप्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कुरैशी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- पढ़ा-लिखा होने से कुछ नहीं होता, एस वाई कुरैशी के बयान ने बता दिया कि एक ही मानसिकता काम करती है। 



क्या बोले थे कुरैशी: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस वाई कुरैशी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में हिजाब पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि कुरआन में हिजाब जरूरी है या नहीं ये मौलाना बताएंगे जज नहीं। अगर आईपीसी के फैसले मौलाना देने लगें तो क्या ये सही होगा। अगर स्कूलों में हिंदुओं की पगड़ी और सिंदूर की इजाजत है तो हिजाब से दिक्कत क्यों है।



लोकेंद्र पाराशर ने कसा तंज: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस वाई कुरैशी पर के बयान पर एमपी बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट करके तंज कसा। उन्होंने लिखा- पढ़ा लिखा होने से कुछ नहीं होता। एस वाई कुरैशी ने बता दिया है कि ट्विन टावर से आजाद मैदान और गांधी मैदान से गोधरा तक एक ही मानसिकता काम करती है।




मध्यप्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का तंज।

मध्यप्रदेश बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का तंज।





हिजाब IPC मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर MP एस वाय कुरैशी Bhopal mp bjp media incharge lokendra parashar hijab statement sy Qureshi Former Election Commissioner Judge Controversy