BHOPAL. राजधानी में एक हाई प्रोफाइल फैमिली में विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिना बताए जेवर अपने मायके ले जाने का आरोप लगाया है। अरेरा कालोनी निवासी आदित्य सिंह ने हबीबगंज थाने में अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि उनकी पत्नी बिना बताए सारे जेवर अपने घर पन्ना ले गई है। गहनों की कीमत करीब 62 लाख रुपए बताई गई है। आदित्य सिंह, बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह के बेटे हैं।
62 लाख के गहने लेकर मायके चली गई पत्नी
हबीबगंज थाने के मुताबिक आदित्य सिंह पुत्र ध्रुव नारायण सिंह ने हबीबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी मृणालिनी सिंह घर से 62 लाख रुपए के गहने लेकर मायके चली गई है। पत्नी का मायका पन्ना में है। आदित्य के आवेदन के बाद की गई जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। इसके चलते आदित्य की पत्नी बीते एक साल से अपने मायके में ही रह रही है। पहले वह 24 जून को परिवार वालों के साथ अपने मायके चली गई थी, उस समय वह सारे जेवर भी ले गई थी। बाद में अक्टूबर में लौट वह आई, लेकिन फिर उसके परिवारवाले वापस ले गए। अब न तो उनकी पत्नी वापस आ रही है और न जेवर ही लौटा रही है।
आदित्य की मां ने बहू को पहनने के लिए दिए थे जेवर
आदित्य का कहना है कि जेवर उनकी मां ने मृणालिनी को पहनने के लिए दिए थे। आदित्य ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि मृणालिनी ने आदित्य की मां और परिवार की खानदानी ज्वेलरी के लिए रूचि दिखाई थी। इसके बाद मां ने अलमारी की चाबी दे दी। इसमें ज्वैलरी रखी थी। शादी के बाद मृणालिनी और आदित्य के बीच विवाद होने लगे। पत्नी के मायके जाने के बाद आदित्य और उनके परिजन ने बार-बार अलमारी की चाबी देने को कहा, लेकिन मृणालिनी ने नहीं दी। बाद में डुप्लीकेट चाबी बनवाकर अलमारी खोली गई तो उसमें जेवर नहीं मिले। इसके बाद आदित्य ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोरोना काल में हुई थी शादी, लंबे समय से चल रहा है विवाद
बताया जाता है कि आदित्य और मृणालिनी की शादी कोरोनाकाल में दिसंबर 2020 में हुई थी। मगर शादी के तत्काल बाद ही परिवार में विवाद शुरू हो गए थे। मारपीट होने की वजह से जून में मृणालिनी को कुछ दवाएं खा लेने के बाद हास्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। इसके बाद मृणालिनी को परिवारजन पन्ना ले गए थे। परिवार परामर्श केंद्र में भी समझौता न होने के बाद मृणालिनी की ओर से तलाक के लिए कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी। हाल ही में न्यायालय में बयान भी हुए हैं। अब यह जेवर न लौटाने का प्रकरण दर्ज कराया गया है।