Guna: BJP के पूर्व MLA सलूजा बोले- मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही; कांग्रेस ने जिले की सभी परिषदों पर प्रत्याशी घोषित किए

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
Guna: BJP के पूर्व MLA सलूजा बोले- मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही; कांग्रेस ने जिले की सभी परिषदों पर प्रत्याशी घोषित किए

Guna.  नगर पालिका चुनाव (municipal elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में गहमागहमी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों (candidates) की सूची वायरल होने के बाद पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा (Rajendra Saluja) ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि बीजेपी (BJP) में मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है। इस वजह से वे और उनका परिवार चुनाव से दूर रहेगा। बता दें कि जब से पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है, तभी से पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आने लगी है। क्योंकि अधिकतर नाम जो इस सूची में हैं, सभी सिंधिया समर्थित हैं। इसी वजह से पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं में रोष है।



कांग्रेस ने मौके का फायदा उठाया



एक ओर बीजेपी में खींचतान मची हुई है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (INC)  ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। गुना कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरि विजयवर्गीय (Hari Vijayvargiya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके गुना नगर पालिका परिषद सहित जिले की नगर पंचायत परिषद कुंभराज, चाचौड़ा, मकसुदनगड और आरोन के उम्मीदवारों की सूची जारी की। उन्होंने संविधान को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ने की बात कही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष हरि विजयवर्गीय, कन्हैयालाल अग्रवाल, सुमेर सिंह गढा, न्यूरल हसन नूर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



अध्यक्ष पद का निर्णय कमलनाथ लेंगे



कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजयवर्गीय ने कहा कि सूची में कोई विरोध नहीं है, न ही अब सूची बदली जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि हमने गुना नगर पालिका के 37 वार्डों में जीतने वाले प्रत्यासियों को टिकट दिया है। जब मीडिया ने अध्यक्ष पद के लिए योग्य वार्ड प्रत्याशी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये फैसला प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिया जाएगा।



बीजेपी की राह मुश्किल



अब देखना होगा कि बीजेपी पदाधिकारी किस तरह से नाराज कार्यकर्ताओं को मनाते हैं। अगर बीजेपी ने नाराज कार्यकर्ताओं को नहीं मनाया तो चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी से पहले सूची जारी की है। बीजेपी में निष्ठावान कार्याकर्ताओं की पूछ नहीं है। सिंधिया समर्थकों को टिकट देने से कार्याकर्ताओं में असंतोष है।


CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी guna Bharatiya Janata Party भारतीय जनता पार्टी गुना प्रत्याशी Candidate नगर पालिका चुनाव Municipality Elections Rajendra Saluja Hari Vijayvargiya राजेंद्र सलूजा हरि विजयवर्गीय