/sootr/media/post_banners/5a3fad8ed223f66349e4b13798bfa0db0c6ba6e4946c197c3f873d189ec04f1a.jpeg)
भोपाल. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का कहना है कि बीजेपी को सिर्फ वोट के वक्त ही ओबीसी समाज याद आता है। मध्यप्रदेश सरकार ओबीसी समाज के साथ अन्याय कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ओबीसी चयनित शिक्षक संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार से शिक्षकों को जल्द ज्वॉइनिंग देने की मांग की।
ओबीसी चयनित शिक्षकों के धरने में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव। सुनिए क्या कहा...#MadhyaPradesh@MPArunYadav@INCMP@BJP4MP@obcmahasabharegpic.twitter.com/Dct4efyKfo
— TheSootr (@TheSootr) March 27, 2022
पिछले 7 हफ्तों से शिक्षकों का धरना जारी: ओबीसी चयनित शिक्षक संघ पिछले 7 हफ्तों से लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर धरना दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर ने विभागीय मंत्री से मुलाकात करेंगे और चयनित शिक्षकों की मांग रखेंगे।
झूठ बोल रही सरकार: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण के मामले में झूठ बोल रही है। वो इस मामले के कोर्ट में फंसा होने का हवाला दे रही है।