Jabalpur. जबलपुर में धर्मार्थ संस्था का प्रमुख बनकर घपलेबाजी की पूरी की पूरी पीठ बना लेने वाले पूर्व बिशप पीसी सिंह और उसके करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा कार्रवाई जेल में बंद उसके बेटे पीयूष पाल, करीबी सुरेश जैकब और पत्नी नोरा सिंह पर हुई है। बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल को क्राइस्ट चर्च कोएड आईसीएससी स्कूल के प्राचार्य के पद से हटा दिया है। वहीं पत्नी नोरा सिंह और करीबी सुरेश जैकब भी पद से हटा दिए गए हैं। बोर्ड ने आगामी आदेश तक बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व प्राचार्य नीरज डेविड को प्राचार्य बनाया है।
दिल्ली में सीएनआई दफ्तर में जारी रही जांच
उधर दिल्ली में सीएनआई के दफ्तर में ईओडब्ल्यू की टीम ने 19 अक्टूबर को भी कार्रवाई जारी रखी। टीम ने सीएनआई के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी चैक किए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वहां पूर्व बिशप के कमरे से टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
क्रिश्चियन सोसायटी की जमीन से कब्जा हटाने जारी हुआ नोटिस
इध राजस्व विभाग की ओर से अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने यूनाईटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी की 1 लाख 70 हजार 328 वर्गफीट जमीन, जो प्रदेश शासन के नाम दर्ज हो चुकी है, विधि विशेषज्ञों से राय लेने के बाद जिला प्रशासन ने इस जमीन पर स्थित सद्भावना भवन, विकास आशा केंद्र, भारतीय खाद्य निगम और इंडियन ओवरसीज बैंक को नोटिस जारी किया है। तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने चारों कब्जाधारी संस्थानों के विरुद्ध अलग-अलग नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में इन संस्थानों को 26 अक्टूबर तक जमीन से कब्जा हटाकर तहसीलदार न्यायालय को सूचित करने के आदेश दिए हैं। चेतावनी भी दी गई है कि यदि तय समयसीमा में कब्जा खाली नहीं किया गया तो बलपूर्वक जमीन खाली कराई जाएगी।