GWALIOR : मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बोलीं पूर्व मंत्री इमरती, किसी की जुबान चलेगी तो हमारे हाथ चलेंगे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : मुर्दाबाद के नारे लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बोलीं पूर्व मंत्री इमरती, किसी की जुबान चलेगी तो हमारे हाथ चलेंगे


GWALIOR. शनिवार को पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में उनके मुर्दाबाद के नारे लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकाने के मामले में सफाई देते हुए पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी सुमन ने आज फिर कहा कि अगर किसी का मुंह चलेगा तो किसी के हाथ भी चलेंगे।



कल हुआ था विवाद



कल नगर परिषद पिछोर के चुनाव थे। यहां बीजेपी से अलग इमरती देवी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनो पदों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। मतदान चल रहा था उसी समय इमरती जब मतदान स्थल पहुंची तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनके मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इससे उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने नारे लगाने वालों के खिलाफ गालियां भी दी और धमकाया भी। इसके साथ ही गेट पर खड़े डबरा तहसीलदार के साथ भी उन्होंने जमकर दुर्व्यवहार किया और वहां से भगा दिया।




— TheSootr (@TheSootr) August 14, 2022



आज सफाई दी तो भी धमकी भरी



इमरती देवी ने कल के प्रकरण पर आज सफाई दी लेकिन उसमे भी धमकी शुमार थी।उन्होंने कहाकि हमें  पता नहीं किससे विवाद हुआ। अगर कोई एक SC (अनुसूचित जाति ) की महिला को गाली देगा तो, किसी का मुंह चलेगा तो उनके हाथ चलेंगे। हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मुझे टारगेट बना रहे थे। हमने अपने प्रत्याशी को 12 वोट लेकर जिता लिया।



इमरती ने डबरा तहसीलदार पर  गंभीर आरोप लगाते हुए कहाकि तहसीलदार दीपक शुक्ला  उनके  प्रत्याशी को हराने की कोशिश कर रहे थे। पिछोर नगर परिषद में हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए तहसीलदार दीपक शुक्ला  बगैर परमिशन के अंदर थे। तहसीलदार किसी के कहने पर हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए मतदान स्थल के अंदर गए थे। मैं इसकी शिकायत सीएम से करूंगी और महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) से करूंगी।


President BJP बीजेपी Municipal Council FORMER MINISTER लघु उद्योग निगम पूर्व मंत्री Small Industries Corporation election चुनाव अध्यक्ष नगर परिषद