SEONI:चुनाव में हारा पूर्व सरपंच कर रहा विरोधियों से झोंटापकड़ युद्ध, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:चुनाव में हारा पूर्व सरपंच कर रहा विरोधियों से झोंटापकड़ युद्ध, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं कल नतीजे भी आने हैं लेकिन इससे पहले कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है, जहां सरपंच का चुनाव हारने वाला पूर्व सरपंच अपनी हार से इतना बौखला गया है कि लोगों से मारपीट कर रहा है। वो भी थोड़ी बहुत नहीं पूरे परिवार के साथ मिलकर झोंटापकड़ युद्ध की तरह। जी हां मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, तब जाकर मामले की एफआईआर दर्ज हुई है। 



हार की खिसियाहट या दबंगई?



धनोरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमोली खिरखीरी ग्राम में सरपंच पद की उम्मीदवार रहे शैलेंद्र सर्वे हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सरपंच पद की उम्मीदवार में रहते हुए चुनाव हार गया था। जिसकी रंजिश के चलते गांव में जमकर गुंडागर्दी करते हुए अपने बेटे नीलेश और पत्नी माधुरी के साथ गांव के छेदामी काकोड़ियाएचमेली बाईएनीरज भलावी के साथ गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की। ग्रामीणों ने बताया कि दो पंचवर्षीय पूर्व शैलेंद्र सर्वे सरपंच रह चुका है, जो इस बार 101 वोटों से चुनाव हार गया, चुनावी रंजिश के चलते गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए विवाद कर रहा है।इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने गुंडागर्दी मचाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 


DEFEAT CANDIDET सिवनी PANCHAYAT ELECTION वीडियो वायरल धनोरा जनपद पंचायत seoni दबंगई हार की खिसियाहट झोंटापकड़ युद्ध Seoni News FIGHTING WITH OPPONENTS