BALAGHAT: बालाघाट नपा परिषद् के 4 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त, 33 वार्डों में बचे 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
BALAGHAT: बालाघाट नपा परिषद् के 4 प्रत्याशियों के फार्म निरस्त, 33 वार्डों में बचे 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Balaghat. नगरीय निकाय चुनाव के तहत पहले चरण में होने वाले मतदान के तहत बालाघाट की 4 नगर परिषदों के उम्मीदवारों के फार्म की स्क्रूटनी पूरी हो गई। जहां स्क्रूटनी में बालाघाट के 4, वारासिवनी के 3 और  लांजी नगर परिषद के 4 प्रत्याशियों के नाॅमिनेशन निरस्त कर दिए गए। स्क्रूटनी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में चारों नगरीय निकायों के समस्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच हुई। दावे और आपत्तियों का निराकरण किया गया। 





दस्तावेजों की कमी के चलते हुए निरस्त




स्क्रूटनी के दौरान बालाघाट शहर के वार्ड नंबर 4 से राजेश नागेश्वर, वार्ड नंबर 16 से मनीष वर्मा, वार्ड नंबर 17 से नीतू कसार और वार्ड नंबर 29 की प्रत्याशी कमला बाई नागदेवे के नाम निर्देशन पत्रों को निरस्त किया गया। जिसके बाद अब नगर पालिका बालाघाट के 33 वार्डों में कुल 199 प्रत्याशी मैदान में हैं। बुधवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख पर कुछ प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिया जा सकता है जिसके बाद स्थिति पूरी तरह क्लीयर हो जाएगी।


Balaghat बालाघाट Balaghat News नगरीय निकाय चुनाव लांजी Nomination nagar palika parishad Skrutni वारासिवनी राजेश नागेश्वर नीतू कसार