New Update
/sootr/media/post_banners/5e016374c2dfc893cab0b03e0e53bff1667416f91fba253b093636f0d75f2277.jpg)
ग्वालियर(Gwalior) में एक घर से चार शव(FourBodies) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई...मामला महाराजपुरा(Maharajpura) गांव का है...जब पुलिस(Police) मौके पर पहुंची तो...कमरे में जितेन्द्र वाल्मिकी नाम के शख्स और उसके 4 साल के बेटे के शव फंदे पर लटके मिले...जबकि उसकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी का शव जमीन पर मिला...बताया जा रहा है कि.... जितेन्द्र वाल्मीकि ऐरा वर्ल्ड स्कूल में सफाई कर्मचारी था...उसने आठ दिन पहले ही यहां पर किराए पर मकान लिया था...पुलिस को आशंका है कि पति जितेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की है...मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने पति जितेंद्र द्वारा पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है...फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...और मामले की जांच शुरु कर दी है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us