Gwalior: आधी रात को ढही चार मंजिला इमारत,कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से डॉक्टर को निकाला गया

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
Gwalior: आधी रात को ढही चार मंजिला इमारत,कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से डॉक्टर को निकाला गया

GWALIOR News. ग्वालियर में देर रात एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। पूरी बिल्डिंग मलबे में तब्दील हो गई । इस घटना में इसी बिल्डिंग में रहने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक डॉक्टर मलबे में दब गए। फायर अमला,पुलिस और इकट्ठी हुई भीड़ ने उन्हें काफी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना देर रात लगभग दो बजे के आसपास की है। इंदरगंज इलाके में स्थित अलंकार होटल इलाके में डॉ आलोक गुप्ता की भव्य चार मंजिला इमारत है। इसके भूतल पर उनका बड़ा डायगोनस्टिक सेंटर है जबकि ऊपरी मंजिल पर वे निवास करते हैं। डॉ गुप्ता कल घर मे अकेले ही थे । रात लगभग दो बजे जब पूरा इलाका सन्नाटे में डूबा हुआ था यह बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे के वक्त निकले किसी राहगीर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी। मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से निकल आये और उन्होंने डॉ गुप्ता के अन्य परिजनों को सूचना दी और मलबे में फंसे डॉक्टर आलोक गुप्ता को सूचना दी। जब उन्हें निकाला गया तब वे अचेत थे और सांस चल रही थी । परिजन तत्काल उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया । अभी उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।




तलघर की बजह से हुआ हादसा

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त घर मे केवल डॉक्टर थे ,बाकी परिजन बाहर गए हुए थे। अभी मोटेतौर पर हादसे की बजह इस बिल्डिंग के बगल में खोदा जा रहा एक तलघर है। माना जा रहा है कि इस खुदाई से ही डॉ गुप्ता के भवन की नींव में दरक आ गयी जिसके चलते यह मकान ढह गया। लेकिन असल बजह पूरी जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।


Gwalior ग्वालियर police पुलिस Accident हादसा बिल्डिंग Building Diagnostic Center Fire Staff डायग्नोस्टिक सेंटर फायर अमला