जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है। इस Video में चार युवकों को बंधक बनाकर मारा-पीटा जा रहा है। मारपीट के दौरान करंट के झटके भी दिए गए हैं। युवकों पर आरोप है कि इन्होंने दुकान से चोरी की है। इस चोरी का जुर्म कुबूल करवाने के लिए इन युवकों को तालिबानी सजा (Talibani Punishment) दी गई है। इस मामले में चारों पीड़ित और उनके परिवार के लोगों ने हिंदू संगठनों के साथ SP कार्यालय पहुंच कर मामले में शिकायत दी थी।
क्या है पूरा मामला
वीडियों में दिखने वाले चार लोगों के साथ अमानवीयता की सीमा पार कर दी गई। बेरहमी से मारपीट तो की ही गई, साथ ही करंट लगाकर चोरी का गुनाह कबूल करवाने की कोशिश भी की गई। वहीं चारों पीड़ित यही कहते रहे कि उन्होंने चोरी नहीं की है। उनके परिजनों ने कुछ हिंदू संगठनों के लोगों से मिलकर पीड़ा सुनाई। तब चारों मुक्त हुए। आरोप है कि आरोपियों ने इस पिटाई के वीडियो को वायरल कर दिया है।
शिवसेना ने मामले में तात्पर्यता दिखाई
वीडियो सामने आते ही सामाजिक संगठनों ने तात्पर्यता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के पक्ष में उतर आए हैं। और परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ मप्र शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर सहित अन्य ने आरोपी महिला और बेरहमी दिखाने वाले अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।