भिंड. यहां के इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब ने कहर ढाया है। गांव में 18 जनवरी को शराब से चौथी मौत हुई। ग्वालियर में इलाज के दौरान संतोष बाथम ने दम तोड़। भिंड SP शैलेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के लिए एक SIT गठित की। इस पूरे मामले की जांच अब SIT करेगी। दरअसल, 15 जनवरी को इंदर्खी गांव के दो सगे भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद 16 जनवरी की पप्पू जाटव नाम के एक युवक की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। तीनों की मौत की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है। इसको लेकर जिला अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने रौन थाने में पदस्थ पुलिस के 5 जवानों को सस्पेंड (5 Police jawan suspend) कर दिया है। इसके अलावा दो थाना प्रभारी (2 thana incharge suspend) को भी निलंबित किया गया है।
SP ने लिया एक्शन: बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू जाटव ने बीती रात शराब (poison liquor death) पी थी। जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने के चलते परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले को लेकर भिंड SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने रौन थाना प्रभारी (Raon thana) उदय भान सिंह यादव और भिंड शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा इंदुर्खी चौकी बीट पर तैनात पांच जवानों को भी को निलंबित कर दिया है।
अवैध शराब इंदुर्खी गांव पहुंची: SP शैलेंद सिंह के मुताबिक, बीते दिनों भीड़ शहर कोतवाली इलाके के स्वतंत्र नगर के पास अवैध शराब (Illegal liquor) की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद जानकारी आ रही थी। यहीं शराब रौन थाना इलाके के इंदुर्खी गांव तक पहुंची थी। इस शराब को पीने से तीन मौत के मामले सामने आए। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की तो पुष्टि हुई है, लेकिन जहरीली शराब की जांच के लिए मृतकों के बिसरा को जांच के लिए सागर लेव भेजी गए है। सही स्थिति जांच के उपरांत स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मृतक अवैध शराब के कारोबार से जुड़े: सूत्रों की माने तो मृतक सगे दोनों भाई मनीष जाटव और छोटू जाटव भिंड के स्वतंत्र नगर में बनाई जा रही अवैध शराब की पैकिंग करने आए थे। हाल में स्वतंत्र नगर में पकड़ी गई शराब की फैक्ट्री के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। देहात और शहर कोतवाली थाना प्रभारी एक दूसरे के पाले में मामले को डालते रहे थे। किस एरिया में शराब बनाई जा रही थी, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। सूत्रों की माने तो मृतक अवैध शराब कारोबार में लिप्त थे, इसी वजह से परिजन किसी प्रकार की शराब मामले में बात नहीं कर रहे हैं।