अमीषा पटेल ने 4 लाख लिए, 1 घंटे की जगह सिर्फ 3 मिनट डांस किया; धोखाधड़ी का केस

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अमीषा पटेल ने 4 लाख लिए, 1 घंटे की जगह सिर्फ 3 मिनट डांस किया; धोखाधड़ी का केस

Khandwa. खंडवा की सिटी कोतवाली में बॉलीवुट एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। अमीषा पटेल पर फीस लेने के बाद कार्यक्रम नहीं करने का आरोप है। दरअसल अमीषा पटेल मां नवचंडी देवीधाम के आयोजन में पहुंचीं थी। अमीषा पटेल ने कार्यक्रम के लिए 4 लाख रुपए फीस ली थी। उन्हें एक घंटे डांस की प्रस्तुति देनी थी लेकिन उन्होंने 3 मिनट की ही प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजकों ने अमीषा पटेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।



डांस प्रोग्राम के लिए अमीषा ने लिए थे 4 लाख



एक्ट्रेस अमीषा पटेल 23 अप्रैल को मां नवचंडी देवीधाम के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंची थीं। मंदिर के महंत बाबा गंगाराम और समिति ने फिल्म स्टार नाइट के लिए अमीषा पटेल को 4 लाख रुपए दिए थे। उन्हें डांस कार्यक्रम करना था। अमीषा 23 अप्रैल को रात साढ़े 8 बजे खंडवा आईं। वे लगभग साढ़े 9 बजे मंदिर परिसर में बने मंच पर पहुंचीं और दर्शकों का अभिवादन किया। अमीषा पटेल ने मंच पर कहो न प्यार है गाने पर 3 मिनट डांस किया और वे खंडवा से इंदौर के लिए निकल गईं। इस बात से नाराज होकर आयोजकों ने अमीषा पटेल के खिलाफ केस दर्ज कराया।



'सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से कार्यक्रम छोड़ा-अमीषा'



अमीषा पटेल के कार्यक्रम में करीब 5 से 7 हजार दर्शक पहुंचे थे। अमीषा पटेल ने ट्वीट कर सफाई दी है कि उन्होंने सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं होने की वजह से कार्यक्रम छोड़ दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- '23 अप्रैल को खंडवा (मध्यप्रदेश) में नवचंडी महोत्सव में शामिल हुई। स्टार फ्लैश एंटरटेनमेंट और अरविंद पांडे ने बहुत.. बहुत.. बहुत.. बुरा आयोजन किया। मुझे जान का डर सता रहा था। लेकिन, मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखने के लिए मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं।'




— ameesha patel (@ameesha_patel) April 24, 2022



'किसी तरह की अभद्रता नहीं हुई-पुलिस'



पूरे मामले में मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के कार्यक्रम के दौरान वे वहीं पर थे। वहां पर लोगों की भीड़ थी लेकिन किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं की गई। इस तरह की कोई आशंका नहीं थी। जिन लोगों के पास VIP पास थे वे अमीषा पटेल के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। इसे लेकर मंच से पूर्व पार्षद गौरीशंकर वर्मा ने उनके पास जाकर फोटो नहीं खिंचवाने की बात कही थी।


MP News मध्यप्रदेश MP Khandwa खंडवा Amisha Patel अमीषा पटेल Bollywood actress मध्यप्रदेश की खबरें बॉलीवुड एक्ट्रेस Fraud case dance programme डांस प्रोग्राम