उज्जैन(Ujjain) में रहने वाले स्वंतत्रता संग्राम सेनानी(Freedom Fighter) प्रेम नारायण नागर(Prem Narayan Nagar) देश के वर्तमान(Present) हालात को देखकर हताश हैं...शहर की शिवाजी पार्क कालोनी(Shivaji Park Colony) में रहने वाले प्रेम नारायण नागर(Prem Narayan Nagar) वर्तमान(Present) में 97 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं....प्रेम नारायण ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के साथ आजादी के कई आंदोलनों में भाग लिया था....स्वंतत्रता संग्राम सेनानी प्रेम नारायण नागर ने करो या मरो आंदोलन पर अपनी आप बीती बताई.. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंग्रेज हिंदुस्तानियों के करो या मरो आंदोलन से डरकर भागे हैं...देश की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रेम नारायण बेहद हताश हैं...प्रेम नारायण का कहना है कि...देश की स्थिति को देखकर लगता है कि इससे अच्छे तो अंग्रेजो के डंडे का दर्द था...आज देश में नैतिकता पूरी तरह खत्म हो गई है...नेता सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहें हैं...देश की चिंता किसी को नहीं है...देश के 75 साल के सफर को लेकर उन्होने कहा कि...आज देश में जो कुछ है...वह 70 साल की मेहनत है...जो लोग कहते हैं....70 साल में कुछ नही हुआ उन्हें भटकाया जा रहा है...इसमें टीवी की भी भूमिका है...
#MadhyaPradeshNews #UjjainNews #HindiNews #FreedomFighter #PremNarayanNagar #IndependenceDay #Present