अशोकनगर में दोस्त को उतारा मौत के घाट, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या

author-image
एडिट
New Update
अशोकनगर में दोस्त को उतारा मौत के घाट, पत्नी से अवैध संबंध के शक में हत्या

आशीष मालवीय, अशोकनगर. 26 मार्च खेत में नग्न शव मिला था। हत्या के इस मामले में पुलिस को चंद घंटों में ही बड़ी सफलता मिली है। शव मिलने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने मृतक हरि केवट के हत्यारे को गिरफ्त में ले लिया। 



यह है पूरा मामला: 27 मार्च को अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया ने प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले से पर्दा हटाते हुए बताया कि मृतक हरि केवट और उसके मित्र इंद्रजीत यादव उर्फ भूरा निवासी रांवसर में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया। मृतक को शक था कि उसका दोस्त भूरा उसकी पत्नि से फोन पर बातें करता है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग है। इस बात को लेकर कहासुनी बढ़ी तो इंद्रजीत ने धारदार कुल्हाड़ी से हरि केवट को मौत के घाट उतार दिया।



पुलिस को मिली सफलता: पकड़ा न जाए इसलिए मृतक के कपड़े उतार कर जला दिए साथ ही मृतक के शरीर के घावों को भी जलाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी, शराब की खाली बोतलें और मृतक के जले हुए कपड़े भी बरामद किए हैं।


अशोकनगर Ashoknagar एसपी रघुवंश भदौरिया रांवसर इंद्रजीत यादव Raghuvansh Bhadauria Ransar Indrajit Yadav SP शव हत्या murder Dead body अवैध संबंध illegal relationship
Advertisment