जबलपुर में मिड-डे मील की खीर में मिला मेंढक का बच्चा, अक्सर मिलते हैं कीड़े पर नहीं होती कोई कार्रवाई

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में मिड-डे मील की खीर में मिला मेंढक का बच्चा, अक्सर मिलते हैं कीड़े पर नहीं होती कोई कार्रवाई

Jabalpur. जबलपुर के नयागांव इलाके की प्राथमिक शाला में मिड डे मील के तहत बच्चों को बांटे गए खाने में मेंढक का बच्चा निकलने के बाद सारे बच्चों को खाना ही छोड़ना पड़ गया। यह पहली बार नहीं है कि मध्यान्ह भोजन में कीड़े-मकौड़े निकले हों, हर बार मिड डे मील से जुड़े संगठन को थोड़ा बहुत ताकीद देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। इस बार भी जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, देखना यह होगा कि इस बार कार्रवाई होती है या नहीं। 



भेजी गई थी खीर-पुड़ी 



इन दिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है जिसे देखते हुए मिडडे मील के मेन्यू में भी बच्चों को स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को मध्यान्ह भोजन में खीर पूरी भेजी गई थी। दोपहर के वक्त जैसे ही खाना बांटा गया तभी एक बच्चे की थाली में खीर के अंदर मेंढक का बच्चा तैरता दिखाई दे गया। जिसके बाद बच्चे भी डर गए और खाना छोड़कर बाहर खेलने चले गए। 



आकांक्षा स्व-सहायता समूह को दिया गया है ठेका



बता दें कि जिला पंचायत के माध्यम से मिड-डे मील का वितरण कराया जाता है। प्राथमिक शाला नयागांव में मिडडे मील का ठेका आकांक्षा स्व सहायता समूह को आवंटित किया गया है। स्कूल की शिक्षिका अंजू चौकसे की मानें तो उन्होंने खीर में मेंढक देखे जाने के बाद बच्चें खुद ही अनमने हो गए और किसी ने भी खीर नहीं खाई। उन्होंने बताया कि उनके रहते तो मिडडे मील में ऐसी शिकायत कभी नहीं आई । हां थोड़ा खाने की क्वालिटी खासकर रोटियां ठीक नहीं दिखतीं। उन्होंने यह भी बताया कि कभी कभार मेन्यू भी मनमर्जी से बदल दिया जाता है। 



जिला परियोजना समन्वयक डॉ आरपी चतुर्वेदी ने बताया कि मिड डे मील का वितरण जिला पंचायत के माध्यम से होता है। मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 


Jabalpur जबलपुर में मिड-डे मील की खीर में मिला मेंढक का बच्चा अक्सर मिलते हैं कीड़े पर नहीं होती कोई कार्रवाई जबलपुर में मिड-डे मील के हाल Frog baby found in mid-day meal kheer in Jabalpur
Advertisment