उज्जैन: बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से हताश होकर युवक ने जहर निगला, ICU में भर्ती कराया

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से हताश होकर युवक ने जहर निगला, ICU में भर्ती कराया

2 नवंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक (Narmada Jhabua Gramin Bank) में गौरव तोमर नाम के एक युवक ने जहर खा लिया है। जहर खाते ही बैंक में युवक की हालत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ते देख लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ति करवाया। जहां युवक की स्थिति को देखते हुए आईसीयू (ICU) में भर्ती करा दिया गया है।

युवक ने क्यों खाया जहर

बीते कई महीनों से बैंक प्रशासन गौरव तोमर पर पैसे जमा करने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़ित ने 4 लाख 65 हजार रुपए बैंक में जमा कर दिए थे। पर बैंक प्रबंधन उसके घर की रजिस्ट्री नहीं दे रहा हैं। बैंक मैनेजर ने गौरव तोमर से कहा कि रजिस्ट्री तब तक नहीं मिलेगी जब तक अन्य बैंकों का बकाया नहीं भरोगे। बैंक मैनेजर (Manager) ने सोमवार की सुबह घर को नीलाम करने की धमकी दी थी।

क्या है मामला

26 वर्षीय युवक गौरव तोमर (Gaurav Tomar) ने बैंक में ही जहर खा लिया था। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। युवक की पत्नी लक्ष्मी तोमर ने बताया कि गौरव के पिता आजाद सिंह ने जानकी नागर वाला घर बैंक (Bank) में गिरवी रखा था। मेरे ससुर जी का कोरोना के कारण निधन हो गया।

नर्मदा झाबुआ बैंक के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुझे इस प्रकरण के बारे में नहीं मालूम। कागज देखने के बाद ही कुछ कह सकूंगा। यह भी नहीं पता कि युवक ने जहर (Poison) क्यों खाया। वहीं, सीएसपी पल्लवी शुक्ला का कहना है कि हमें घटना की जानकारी मिली है। युवक की हालत स्थिर है। हम डॉक्टरों के संपर्क में हैं। जैसे ही युवक को होश आएगा, उसके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Ujjain ICU Manager Poison Bank Narmada Jhabua Gramin Bank Gaurav Tomar