REWA. भाई- बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार नजदीक है ऐसे में दोनों के बीच की दूरियों को मिटाने के लिए रेलवे ने खास गिफ्ट दिया है। जी, हां रेलवे ने तीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। तीन ट्रेन 12 ट्रिप में चलेंगी। ट्रेन रीवा और रानी कमलापति स्टेशन के बीच दौड़ेगी। पहली राखी स्पेशल आगामी 5 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए रवाना की जाएगी। इन स्पेशल ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन और आरक्षण केंद्र से कराई जा सकेगी।
पहली ट्रेन
02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 05 अगस्त और 12 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे. विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पर आएगी।
02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 06 अगस्त एवं 13 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना, 20.28 बजे मैहर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा, 23.28 बजे दमोह, अगले दिन 00:38 बजे सागर, 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
दूसरी ट्रेन
02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 07अगस्त एवं 14 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से 21.15 बजे प्रस्थान कर, 22.18 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 08 अगस्त एवं 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना, 20.28 बजे मैहर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा, 23.28 बजे दमोह, अगले दिन 00.38 बजे सागर, 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी
तीसरी ट्रेन
02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 09 अगस्त एवं 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से 18.50 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे सतना, 20.30 बजे मैहर, 21.50 बजे कटनी मुड़वारा, 23.28 बजे दमोह, अगले दिन 00.38 बजे सागर पहुँचकर, 01.55 बजे बीना पहुँचकर, 03.00 बजे विदिशा पहुँचकर, 04.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना पहुँचकर, 01.30 बजे सागर पहुँचकर, 02.40 बजे दमोह पहुँचकर, 02.45 बजे दमोह, 04.10 बजे कटनी मुड़वारा पहुँचकर, 05.35 बजे मैहर पहुँचकर, 05.37 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना पहुँचकर, 07.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
कौन से श्रेणी के होंगे कोच
पहली दो राखी स्पेशल रेल गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे। तीसरी गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।