इंद्रपाल सिंह, Itarsi. केंद्रीय जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां सीबीआई एसीबी भोपाल ने रेड की। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम ने सीजीएसटी इंस्पेक्टर राहुल कुमार मधुकर को 2 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। इंस्पेक्टर राहुल ने जीएसटी पंजीकरण को लेकर 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत को लेकर सीबीआई भोपाल में इसकी शिकायत की। शुक्रवार को 2 हजार रुपए की घूस दी। रिश्वत लेते ही सीबीआई एसीबी भोपाल से एसडीशनल एसपी अतुल हजेला, इंस्पेक्टर सतीश बरवाल की टीम ने घूसखोर जीएसटी अधिकारी राहुल को पकड़ लिया। ट्रेप की कार्यवाही से सीजीएसटी अधीक्षक दफ्तर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीजीएसटी के दफ्तर के कुछ अधिकारी अंडरग्राउंड हो गए। आरोपी राहुल कुमार मधुकर के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। आरोपी ने एक व्यक्ति से उसके स्वामित्व वाली फर्म के जीएसटी पंजीकरण को रद्द करने के लिए मधुकर ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। घूसखोर राहुल मधुकर ने शिकायतकर्ता से 13 जुलाई को कहा कि उसका पंजीकरण रद नहीं किया जाएगा और उसे जुर्माना भरना होगा। 14 जुलाई को इस मामले की शिकायत सीबीआई को की गई। यहां देशबंधुपुरा चर्च के पास केन्द्रीय जीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय अधीक्षक का दफ्तर है। इटारसी, बैतूल एवं नर्मदापुरम रेंज का काम यहीं से होता है।
ITARSI: जीएसटी निरीक्षक दो हजार रुपये की घूस लेते हुए धराया, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा, पंजीकरण के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
New Update