खंडवा में GST की रेड: 2 कारोबारियों के ठिकानों पर जांच, इसलिए हुई कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
खंडवा में GST की रेड: 2 कारोबारियों के ठिकानों पर जांच, इसलिए हुई कार्रवाई

खंडवा. यहां जीएसटी (GST Raid in khandwa) की टीम ने 13 जनवरी को छापामार कार्रवाई की। ये रेड शहर के दो बड़े कारोबारियों के चार ठिकानों पर की गई है। इनमें बीड़ी कारोबारी (Raid on beedi trader) सुंदरलाल चौधरीमल की फर्म, गोडाउन और डिटर्जेंट कारोबारी की साबुन फैक्ट्री, दफ्तर पर छापा पड़ा है। GST अफसरों के मुताबिक, टीम को टैक्स चोरी (Tax evasion) की सूचना मिली थी। इसके आधार पर GST की टीम ने कार्रवाई शुरू की। अभी टीम की कार्रवाई जारी है। 



लॉकडाउन की आशंका के चलते स्टॉक बुलाया: इस लिए पूरे मामले पर GST की टीम कुछ भी कहने से बच रही हैं। GST की टीम ने करीब सुबह 10:00 बजे से यह कार्रवाई शुरू की थी, जो अभी तक जारी है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन की आशंका के चलते इन्होंने भारी स्टॉक बुलाया जा रहा था। इसकी सूचना पर ही GST की टीम ने कार्रवाई की।



छतरपुर में GST का छापा: इससे पहले 15 दिसंबर को छतरपुर में एक बर्तन कारोबारी की 8 फर्मों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग की सतना टीम ने छापेमारी की। इस रेड में जीएसटी विभाग (GST Department raid in chhatarpur) ने रावत परिवार की 3 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है। रावत परिवार (chhatarpur rawat family) कच्चे माल से बर्तन बनाने और बेचने का काम करता है। 40 सदस्यीय टीम की छापेमारी में पाया गया कि तैयार बर्तनों का 50 टन से ज्यादा का स्टॉक वेयरहाउस में छिपाकर रखा गया था। जिसमें से 24 टन का कोई हिसाब नहीं था।


खंडवा में जीएसटी का छापा khandwa bussinessman gst raid in mp Raid on beedi trader GST Raid in khandwa Tax Evasion Khandwa