संजय गुप्ता, indore. शुक्रवार को इंदौर के 2 डीलर के यहां वाणिज्यिक कर आयुक्त के आदेश एवं मार्गदर्शन, संयुक्त आयुक्त आर. के. सलूजा के निर्देशन में टीम AEB-B द्वारा सिगरेट व्यापारियों के यहां छापा मारा। इस दौरान मौके पर एक करोड़ सत्तासी लाख रुपये जमा करवाये गए। इस कार्यवाही से कर अपवंचन करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वाणिज्यिककर विभाग (एसजीएसटी) की एंटी इवेजन विंग-बी ने शुक्रवार को दो सिगरेट कारोबारियों के ठिकाने पर छापे मारे। कार्रवाई में विभाग ने करोड़ों की कर चोरी पकड़ ली। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए और रिकार्ड ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि विंग ने चोरी पकड़ ली और चार घंटे के भीतर ही कुल पौने दो करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स विभाग के खाते में जमा करवा दिया।
डस्टबिन से कागज बरामद किए
जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त आरके सलूजा की अगुवाई में एंटी इवेजन विंग बी ने सियागंज से कारोबार कर रहे दो डीलरों के यहां छापे मारे। टीम मेसर्स अयांश ट्रेडर्स और डे-टू-डे ट्रेडर्स के यहां जांच करने पहुंची थी। इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर बिना बिल के माल बेचने-खरीदने का पता चला। कारोबार छुपाने के लिए हिसाब लिखी कच्ची पर्चियों को भी कारोबारी ठिकाने लगा देते थे। कार्रवाई के दौरान विभाग ने दुकानों से रबर, धागों से लिपटी पर्चियां और डस्टबिन से भी कागज बरामद किए। इस दौरान माल का पता लगाने के लिए ट्रांसपोर्टरों के गोदामों पर भी टीम पहुंची।
और भी वसूली होगी
प्रारंभिक जांच के बाद कर चोरी कबूलते हुए अयांश ट्रेडर्स ने 1 करोड़ 46 लाख 88 हजार 400 रुपये सरकार के खाते में जमा कर दिए। दूसरे कारोबारी मेसर्स डे-टू-डे ने भी 40 लाख 42 हजार से ज्यादा का टैक्स जमा किया। इस बीच विभाग ने दोनों कारोबारियों के ठिकानों से दस्तावेज और रिकार्ड बरामद कर लिए हैं। आगे टैक्स चोरी के साथ ब्याज और पेनाल्टी के रूप में और भी वसूली निकाली जा सकती है। सूत्रों के अनुसार सहायक आयुक्त शिवनंदन तिवारी और रुबी रघुवंशी के साथ देर शाम तक टीमें दस्तावेजों की जांच में जुटी थी। फिलहाल विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रहने की बात कहते हुए मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।