GUNA: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए मांगे वोट, कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए मांगे वोट, कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

GUNA. प्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का प्रथम चरण संपन्न हो गया है। लेकिन नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) की शुरुआत होनी बाकी है। प्रदेश को दोनों प्रमुख राजनैतिक दल चुनाव को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ 'अबकी बार बदल दीजिए शहर की सरकार' का नारा दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी जीत को लेकर लवरेज हैं। शहरों की स्थानीय सरकारों पर कब्जा करने के लिए सीएम शिवराज लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। दोनों पार्टियां हर हाल में ज्यादा से ज्यादा नगरीय निकायों पर जीत हासिल करना चाहती हैं। इसी अभियान के तहत शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ (Rajgarh) और गुना में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस को हराकर कमल का फूल खिलाने की अपील की।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022



 



शिवराज ने कमलनाथ पर तंज कसा



जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कमनाथ सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा बीजेपी सरकार की योजनाओं के बंद किए जाने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटियों की योजनाओं को बंद करके कमलनाथ ने उन्हें छला है। वे अब वार्डों में कमल खिलाएं जिससे विकास हो। उन्होंने कांग्रेस (Congress) को घेरते हुए कहा कि यह बीजेपी की सरकार है, जो बंगलों में नहीं बैठती, हमारी सरकार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनती है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में माफिया राज,गुंडागर्दी और दबंगई नहीं चलेगी।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022



'मैं खाली खजाने से विकास करूंगा'



सीएम ने कहा कि कमलनाथ बोलते थे कि शिवराज सरकार खजाना खाली करके गई थी। पर मैं कहता हूं कि हमारी सरकार खाली खजाने से विकास करेगी। कमलनाथ ने सभी विकास कार्यों की योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया था। प्रदेश की विकासकारी योजनाओं- आवास योजना,संबल योजना,लाड़ली लक्ष्मी योजना,गरीब के राशन वाली योजनाए बंद कर दी थीं। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह ने आवास की मिलने वाली राशि इसलिए केंद्र को वापस कर दी कि प्रदेश के गरीबों को आवास की सुविधा न मिल सके।




— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) June 26, 2022


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी Rajgarh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chouhan राजगढ़ urban body elections नगरीय निकाय चुनाव Panchayat elections पंचायत चुनाव