GUNA: आधी रात को नानाखेड़ी में हुई मारपीट, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया; कांग्रेस नेताओं ने थाने में किया प्रदर्शन

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA: आधी रात को नानाखेड़ी में हुई मारपीट, घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया; कांग्रेस नेताओं ने थाने में किया प्रदर्शन

GUNA. गुना की नगर पालिक (municipal) के लिए चुनाव हो रहे हैं। प्रत्याशी चुनाव जीनते के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। प्रतिद्वंदी से आगे निकलने के लिए उम्मीदवार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक-1 (नानाखेड़ी) में आधी रात को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। घटना के बाद शहर में काफी हंगामा मचा। नाराज प्रत्याशी के लोग थाने में जाकर बैठ गए। इनका समर्थन करने के लिए कांग्रेस के नेता भी थाना पहुंचे और थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। 



पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया 



जानकारी के अनुसार, नगर पालिका के वार्ड नंबर-1 में आधी रात को प्रत्याशियों द्वारा प्रचार किया जा रहा था। इसी दौरान बीजेपी के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में निर्दलीय प्रत्याशी के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार आपने समर्थकों के साथ थाना में शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। निर्दलीय प्रत्यासी का कहना है कि पुलिस ने उसके ही तीन समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज किया।



कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 



जब इस बात की जानकारी कांग्रेस के नेताओं को लगी तो वह थाना पहुंचे। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में कैंट थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बात की, जब वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो वह थाना परिसर में ही जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में कैंट थाना पुलिस ने फरियादी राकेश रामवीर यादव की रिपोर्ट पर गेंदालाल कुशवाह, राजू कुशवाह, रामसिंह कुशवाह, और अशोक कुशवाह पर मामला दर्ज कर लिया। गैंदालाल कुशवाह को सुबह जमानत पर थाने से छोड़ा गया। वहीं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा कि प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, वह लोकतंत्र में उचित नहीं है। इस तरह से प्रशासन दबाव में आकर प्रत्याशी को गिरफ्तार करेगा तो कैसे लोकतंत्र बचेगा।

 


नानाखेड़ी BJP समर्थक भिड़े Independents नगर पालिक candidate assaulted Nanakhedi निर्दलीय बीजेपी कांग्रेस municipality गुना CONGRESS guna supporters clashed प्रत्याशी से मारपीट