GUNA: शिलावटी में दो काले हिरणों की मौत, ग्रामीणों का आरोप- शिकार हुआ, रेंजर की सफाई- कुत्तों ने किया शिकार

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA: शिलावटी में दो काले हिरणों की मौत, ग्रामीणों का आरोप- शिकार हुआ, रेंजर की सफाई- कुत्तों ने किया शिकार

GUNA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में 10 जुलाई को दो ब्लेक बग (Blackbuck) के मृत शरीर फतेहगढ़ वन विभाग (Fatehgarh Forest Department) के समीप शिलावटी (Shilavati) गांव में मिले हैं। जब से दो ब्लेक बग मृत पाए गए हैं, तभी से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि हिरणों को फंदे में फंसाकर शिकार किया गया है। वहीं वन विभाग के कर्मियों ने हिरणों के मृत शरीर को रेंज कार्यालय में रखा था। 



यह है पूरा मामला



गुना में 11 जुलाई को पोस्टमॉर्टम कराया गया। रेंजर ने बताया कि डॉक्टरों को अनुसार मृत हिरण के शरीर पर कुत्तों के काटने और नोचने के निशान हैं। मृत्त हिरणों का नियमानुसार अंतिम संस्कार करा दिया गया है। द सूत्र के संवाददाता ने जब फोन पर फतेहगढ़ रेंजर श्रीकांत भारद्वाज (Ranger Shrikant Bhardwaj) से हिरणों की मौत को लेकर पूछा तो उनका कहना था कि उनके पास सूचना आई थी कि शिलावटी में दो मृत हिरणों को कुत्ते नोच रहे हैं। जाकर देखा तो ब्लेक बुगों में एक मादा गर्भवती और अन्य हिरण थे, जिन्हें कुत्ते खाने की कोशिस कर रहे थे, जो मृत थे। उन्हें मौके से उठाकर रेंज लाए और गुना में वेटनरी डॉक्टर से पीएम कराया। पीएम से पता चला है कि ब्लेक बुगों के शव पर कुत्तों के काटने के निशान थे। विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन बाद मिलेगी। 



इन्होंने ये कहा



रेंजर श्रीकांत ने बताया कि जहां हिरण मृत मिले थे, वहां की जमीन गीली थी और तार फेंसिंग भी थी। हो सकता है कि गीली मिट्टी और फेंसिंग में फंस गए हों और कुत्तों ने शिकार कर लिया हो। हम इनकी मौत की जांच कर रहे है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश guna गुना Blackbuck Fatehgarh Forest Department Shilavati Ranger Shrikant Bhardwaj काले हिरण फतेहगढ़ वन विभाग शिलावटी रेंजर श्रीकांत भारद्वाज