GUNA: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, घंटों चले चक्काजाम से दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, घंटों चले चक्काजाम से दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

GUNA. गुना जिला मुख्यालय (Guna District Headquarters) से लगे हिलगाना गांव (Hilgana Village) के लोग सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। 29 जून को ग्रामीणों ने एबी रोड पर चक्काजाम (Chakkajam) किया। शहर से 7 किमी दूर सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ये कदम उठाया। गांव से मुख्य सड़क तक आने-जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार (Tehsildar) और कैंट TI ने बमुश्किल ग्रामीणों को मनाया, जिसके बाद जाम खुल सका। सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह समझाइश देकर रास्ता खुलवाया। 



यह है पूरा मामला 



गुना शहर के पास हिलगना चक्क इलाका है। इस इलाके की सरकारी जमीन पर 350 लोग घर बनाकर लंबे समय से रह रहे हैं। यहां के लोग मुख्य सड़क तक आने के लिए एक अस्थायी रास्ते का उपयोग करते थे। गांव से चिंताहर मंदिर (Chintahar Temple) तक जो ये अस्थायी रास्ता था, वह दो लोगों की निजी जमीन पर बना हुआ था। ग्रामीण इस अस्थायी रास्ते का इस्तेमाल कई सालों से करते रहे हैं। इसके अलावा एक और रास्ता है, लेकिन इस रास्ते से मुख्य सड़क की दूरी कई गुना बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में वह रास्ता भी करीब बंद हो जाता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह रास्ता सुरक्षित भी नहीं है। 8 जुलाई को ग्रामीणों और जमीन मालिकों को तहसील में बुलाया गया है। वहीं रास्ते की समस्या का निराकरण किया जाएगा।



मंदिर के सामने लगाया जाम



जमीन के दोनों मालिकों ने जमीन की जुताई शुरू कर दी। जब ग्रामीणों ने रास्ते की मांग की तो निजी जमीन होने का हवाला देकर दोनों ही जमीन मालिकों ने रास्ता देने से इंकार कर दिया। जमीन मालिकों द्वारा रास्ता बंद करने से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में चिंताहरण मंदिर के सामने सड़क पर आ गए। उन्होंने बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया। सभी ग्रामीण महिलाओं सहित सड़क पर बैठ गए। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। 

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश चक्काजाम Chakkajam तहसीलदार Guna District Headquarter Hillgana Village Tehsildar Chintahar Temple गुना जिला मुख्यालय हिलगाना गांव चिंताहर मंदिर