GWALIOR :जनपद पंचायत दफ्तर में चलता था जुए का फड़, कई कर्मचारी दबोचे गए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR :जनपद पंचायत दफ्तर में चलता था जुए का फड़, कई कर्मचारी दबोचे गए

GWALIOR  ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जनपद पंचायत  कार्यालय पर छापामार कार्रवाई कर जनपद पंचायत ऑफिस के पास चल रहे जुए के एक बड़े फड़ पर कार्रवाई की गई है ।

 पुलिस ने यहां से 9 से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा है । पुलिस कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में कई जुआरी भागते हुए नजर आए पकड़े गए ज्यादातर आरोपी शासकीय कर्मचारी हैं ऐसे में ग्वालियर से लेकर भोपाल तक हड़कंप मच गया है।



एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि मौके से 9 कर्मचारी दबोचे गए ।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से ₹22000 नकदी तीन मोटरसाइकिल और एक कार बरामद की है । ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस मुरार और गोले का मंदिर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से यह बड़ी कार्रवाई की है ।

पुलिस को पिछले लंबे समय से पंचायत कार्यालय के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी ऐसे में पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


ग्वालियर Gwalior Crime Branch ऑफिस पंचायत कार्यालय Proceedings Office Panchayat Office पुलिस police क्राइम ब्रांच कार्यवाही