DEWAS. आंखों पर पट्टी...मन में भगवान की आस्था और हाथों की कलाकारी से 11 साल का बच्चा गणेश जी (Lord Ganesha) की सुंदर प्रतिमा बनाता है....लोग इस बच्चे की कला को देखकर उनके मुरीद हो जाते हैं....छठवीं क्लास में पढ़ने वाले आर्यमन दुबे (Aryaman Dubey) ने अपनी थर्ड आई और मिड ब्रेन एक्टिवेशन के जरिए इस कला में इतनी महारत हासिल की है कि वो बिना देखे कुछ ही देर में भगवान गणेश की इको फ्रेंडली (eco-friendly Ganesh) प्रतिमा बना लेते हैं....आर्यमन का कहना है उन्होंने यह यह कला उसने अपने पिता से सीखी है....आर्यमन के पिता आदित्य दुबे का कहना है कि वो पिछले 7 सालों से इको फ्रेंडली श्री गणेश बना रहे हैं....आदित्य निशुल्क इन प्रतिमाओं को लोगों तक पहुंचाते हैं इसके साथ ही वो मिट्टी के श्री गणेश बनाने की ट्रेनिंग भी देते हैं....