Jabalpur. दीपावली के दौरान जबलपुर की सफाई व्यवस्था अस्त-व्यस्त नजर आई। रानीताल में लाखों टन कचरे का पहाड़ बीते कई सालों से जस का तस हाल में है। उधर कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, सूरत, रायपुर और जगदलपुर के साथ-साथ कई शहरों का कचरा जलाकर बिजली बनाई जा रही है। जिन शहरों का बायोमाइनिंग वेस्ट यहां लाया जा रहा है। उनमें भोपाल, कटनी से लेकर प्रदेश के भी कई शहर शामिल हैं। प्लांट में 4 राज्य और 20 से ज्यादा शहरों का कचरा जलाकर बिजली बनाई जा रही है।
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का संचालन सालभर होता है। प्लांट को नगर निगम सीमा समेत आसपास से क्षमता के मुकाबले 50 फीसद कचरा ही मिल पाता है। 50 फीसद कचरा दूसरे राज्यों के महानगरों से मंगाया जा रहा है। नगर निगम के 79 वार्डों से औसतन साढ़े 4 सौ टन के करीब कचरा ही कठौंदा प्लांट को उपलब्ध हो पा रहा है। दीपावली पर नगर निगम अधिकतम 5 सौ टन कचरा ही प्लांट को उपलब्ध करा पा रहा है। कचरा परिवहन सिस्टम में निगरानी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पूरा कचरा प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा है।
रानीताल में 4 दशक से ज्यादा समय से लाखों टन कचरा डंप था। पिछले वर्ष कचरे के बड़े हिस्से को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रोसेसिंग कर उसे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पहुंचाया गया। जितना कचरा प्रोसेस हुआ उससे ज्यादा कचरे का पहाड़ अभी भी रानीताल में लगा हुआ है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगर में कुछ चुनिंदा कलेक्शन प्वाइंट बनाकर कचरा का कलेक्शन वहीं किया जाए। जगह-जगह डंपिंग न हो, जिससे प्रतिदिन निकलने वाले पूरे कचरे का निपटारा हो सकेगा।
यह है स्थिति
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की क्षमता 600 टन कचरे को प्रोसेस करने की ही। गीला और सूखा कचरा मिश्रित होने के कारण 8 सौ टन कचरा रोज जलाया जाता है। जबकि शहर से 490 से 525 टन कचरा ही मिल पाता है। प्लांट 12.5 मेगावाट बिजली प्रतिघंटे बना रहा है। जिसमें से 11.5 मेगावाट प्रतिघंटा सप्लाई भी हो रही है।
No comment yet
जबलपुर में फिर ट्रक ने छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, सड़क के किनारे चल रही थी फिर भी ट्रक ने रौंद डाला, वीडियो वायरल
जबलपुर में 3 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस पीड़ित आदिवासी परिवार को 3 घंटे थाने में बैठाई रही, अज्ञात आरोपी की तलाश
जबलपुर में राजनैतिक पदार्पण के लिए आतुर लग रहे पूर्व IAS वेदप्रकाश, पहले लगाया चायकुंभ, अब सनातन को बना रहे हथियार
जबलपुर में कैंट विधायक पर कार्यकर्ता को पिटवाने का आरोप, कार्यकर्ता ने पत्रकार वार्ता कर उठाए थे सवाल, पुलिस में दी शिकायत
जबलपुर में बरगी के कार्यक्रम में आए शिवराज, लेकिन स्थानीय विधायक को न्योता नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम से पूछ लिए 9 सवाल