ग्वालियर में आज मंत्रियों का जमघट, गडकरी, तोमर, सिंधिया, शिवराज आएंगे, केंद्रीय मंत्री दतिया में करेंगे मां पीतांबरा की पूजा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में आज मंत्रियों  का जमघट, गडकरी,  तोमर, सिंधिया, शिवराज आएंगे, केंद्रीय मंत्री दतिया में करेंगे मां पीतांबरा की पूजा

GWALIOR. जिले में 15 सितंबर को बीजेपी के कई नेताओं का जमावड़ा रहेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके कई मंत्री भी ग्वालियर में रहेंगे। गडकरी और तोमर पहले सीधे दतिया पहुंचेगे और शक्तिपीठ पहुंचकर मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना करेंगे फिर ग्वालियर आएंगे। दोपहर में सभी मंत्री यहां बनने वाली एलिवेटेड सड़क का भूमिपूजन करेंगे, जिसे करोड़ों की लागत से बनाया जाना है। 



कौन कब आएगा 



नितिन गडकरी : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गड़करी आज  ग्वालियर संभाग के प्रवास पर आयेंगे। गड़करी इस दिन दोपहर लगभग 2:20 बजे विमान द्वारा दतिया विमानतल पहुँचेंगे। गड़करी दतिया में मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के बाद विमान द्वारा लगभग 3:35 बजे यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। विमानतल से वे  सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर लगभग 4 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर पहुँचेंगे और यहाँ पर एलीवेटेड रोड़, आईएसबीटी एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।  इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से विशेष विमान से नागपुर रवाना हो जाएंगे। 



ज्योतिरादित्य सिंधिया : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज   ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। सिंधिया इस दिन विमान द्वारा अपरान्ह 3:10 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। वे  अपरान्ह 4 बजे गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर पहुँचेंगे। यहां पर एलीवेटेड रोड, आईएसबीटी एवं अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे सायंकाल 5:45 बजे विमानतल पहुँचकर राजकीय विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे और भोपाल से रात्रिकाल 8.45 बजे वायु मार्ग से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। 



शिवराज सिंह : मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर सवा तीन बजे राजकीय विमान से ग्वालियर विमानतल पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गडकरी के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और वहां से लौटकर भोपाल जाएंगे। 



नरेंद्र सिंह तोमर : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर विशेष विमान से सीधे दतिया पहुंचेंगे और वहां पीतांबरा पीठ पर दर्शन और पूजा -अर्चना करने के बाद ग्वालियर आएंगे और फिर शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करने के बाद कल दिल्ली रवाना होंगे। 



ये मंत्री भी रहेंगे 



इनके अलावा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और ग्वालियर जिले के प्रभारी तुलसीराम सिलावट , लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा कुछ अन्य मंत्रियों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है । 



ये है आयोजन 



ग्वालियर अंचल की 1128 करोड़ की लागत से बनने वाली 222 किलोमीटर लंबी 7 प्रमुख सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण  होगा ।  इसके साथ ही ग्वालियर शहर में 829 करोड़ की बनने जा रही 24 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन किया जाएगा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे की आधारशिला भी रखी जाएगी।








 


Gathering of leaders in Gwalior Gadkari-Scindia-Shivraj will come Bhoomipujan of elevated road worship in mother Pitambara temple ग्वालियर में नेताओं का जमावड़ा गडकरी-सिंधिया-शिवराज आएंगे एलिवेटेड रोड का भूमिपूजन मां पीतांबरा मंदिर में पूजा