गिरदावरी का जंजाल: पटवारी को फसल फीड जरूरी, 1 को करंट तो दूसरे का अजगर से सामना

author-image
एडिट
New Update
गिरदावरी का जंजाल: पटवारी को फसल फीड जरूरी, 1 को करंट तो दूसरे का अजगर से सामना

भिंड. गिरदावरी एप (Girdawari App ) से फसलों के सर्वे (Survey) के दौरान पचेरा के पटवारी को करंट लग गया। जिसे वो घायल हो गए। वहीं महिला पटवारी को फीडिंग करते समय खेत की मेड़ पर 15 फिट लम्बा अजगर (ajagar) दिख गया। दोनों पटवारियों ने अपने साथ हुई अपबीती अन्य पटवारियों को बताई, जिससे पटवारियों में दहशत का माहौल है। मेहगांव (Mehgaon) इलाके के पटवारियों ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौंपकर एप से जियो टैग हटाने की मांग की है।

पटवारी को लगा करंट

मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने गिरदावरी ऐप के माध्यम से किसान के खेतों में पैदा होने वाली फसल को फीड कराने का काम पटवारियों को दिया। इसके लिए पटवारियों को खेत जाकर फसलों की फोटो खींचकर एप में फीड करना पड़ रहा है।  इस दौरान उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, मेहगांव इलाके के पचेरा हल्का के पटवारी सौरभ पचौरी (Saurabh Pachauri) कोटवार को लेकर फसलों का सर्वे कर रहे थे, तभी दोनों आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आ गए और घंटों वहीं बेहोश पड़े रहे। बाद में होश आने पर उन्होंने अपने साथियों को सूचना दी।

अजगर मिलने से महिला पटवारी में दहशत

दूसरी ओर गोहद (Gohad) क्षेत्र के धमसा हल्का पटवारी रुचि गुप्ता (Ruchi Gupta) को सर्वे के दौरान एक खेत की मेड पर 15 फुट लंबा अजगर दिख गया, जिससे वो दहशत में आ गईं। वहीं पटवारी संघ ने मेहगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एप में सुधार कर जिओ टैग को हटाने की मांग की है। हालांकि एसडीएम ने पटवारियों की जान जोखिम की समस्या को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

SDM Mehgaon Gohad Python Ruchi Gupta Saurabh Pachauri survey Government of Madhya Pradesh Girdavari App