SAGAR. सागर के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा का मोबाइल गुम गया तो वो कॉलेज की छत पर चढ़ गई। MA की छात्रा गर्ल्स कॉलेज में पेपर देने आई थी, उसने मोबाइल को बैग में रखकर बैग कॉलेज में जमा कर दिया। पेपर खत्म होने के बाद जब छात्रा ने बैग में अपना फोन देखा तो उसे नहीं मिला। इसके बाद आक्रोशित छात्रा कॉलेज के 3 मंजिला भवन की छत पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया।
जरा सी बात पर इतना गुस्सा....#SAGAR. यहां के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एग्जाम देने आई छात्रा का मोबाइल गुमा तो वह छत पर चढ़ गई। पुलिस और कॉलेज प्रशासन ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा। अनहोनी की आशंका से रेस्क्यू के इंतजाम भी कर लिए थे।#TheSootr #viralvideo pic.twitter.com/dLErqeDAoI
— TheSootr (@TheSootr) June 28, 2022
छात्रा ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन को सुनाई खरी-खरी
छत पर चढ़ी छात्रा ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन से कहा कि उससे ये कहा जा रहा है कि अब तुम्हारा मोबाइल तब ही मिल पाएगा जब वो लड़की पकड़ी जाएगी। अब मोबाइल नहीं मिलेगा क्योंकि लड़की चली गई है वो फोन को फेंक देगी या बेच देगी। छात्रा ने कहा कि जब कुछ होना ही नहीं है तो ये आडंबर प्रशासन और भीड़ किस काम की है। छात्रा ने पुलिस से कहा कि आपको छोटी-सी चीज लग रही होगी लेकिन ये क्राइम है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू के इंतजाम कर लिए गए थे। एसपी तरुण नायक ने समझाइश देकर छात्रा को सुरक्षित नीचे उतारा।
'छात्रा का मोबाइल ढूंढ निकालेगी पुलिस'
सागर के एसपी तरुण नायक ने कहा कि छात्रा का मोबाइल पुलिस ढूंढ निकालेगी। छात्रा की बाकी समस्याओं का भी निराकरण कर लिया जाएगा। एसपी तरुण नायक ने अपील की है कि किसी भी तरह अपनी बात कहने का ये उचित तरीका नहीं है। अगर कोई समस्या है तो पुलिस के पास आना चाहिए, संबंधित अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए। समस्या का निराकरण किया जाएगा, हमेशा किया जाता है। छात्रा से पुलिस पूछताछ करेगी।